-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dhol bajaa dhol dhol jaaniyaa zindagee ke saaz pe naacho Movie:Vishwas Singer:Mukesh, Mahendra Kapoor, Hemlata, Usha Timothy Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Gulshan Bawra
ढोल बजा ढोल ढोल जानिया
ज़िंदगी के साज़ पे नाचो सभी झूम के
बन जाएं प्यार की कहानियां
ढोल बजा ...
ज़िंदगी तेरी तो इक छपी हुई किताब है
जिसमें तेरे लेन देन का सभी हिसाब है
अपने दिल के आईने में झांक और देख ले
खुद ही इक सवाल है तो खुद ही इक जवाब है
देख ज़रा देख ज़रा दिल की मेहरबानियां
ज़िंदगी के साज पे ...
साज़ वो कि जिससे सदा आए सदा प्यार की
फूल वो कि जिसपे खुद फ़िदा हो रुत बहार की
जिसका मोल है उसे तो हर कोई ख़रीद ले
जिसका कोई मोल नहीं वो खुशी है प्यार की
प्यार से प्यार से सजा लो तुम जवानियां
ज़िंदगी के साज पे ...
पांव नाचने लगे हैं झूमने लगी नज़र
दिल मचल रहा है आने वाने कल की सोचकर
देर से सही चलो वो राह पर तो आ गए
आज हमख्याल बने कल बनेंगे हमसफ़र
प्यार की प्यार की यही हैं क्या निशानियां
ज़िंदगी के साज पे ...