-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dholak men taal hai mere yaar kee shaadee hai Movie:Mere Yaar Ki Shaadi Hai Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan, Sonu Nigam Music:Jiit Pritam Lyricist:Javed Akhtar
ढोलक में ताल है पायल में छन छन
घूंघट में गोरी है सेहरे में साजन
जहाँ भी ये जाएँ बहारें ही छाएँ
ये खुशियाँ पाएँ मेरे दिल ने दुआ दी है
मेरे यार की शादी है
ढोलक में ताल ...
होय होय होय होय होय
ओय ओय ओय ओय ओय
प्यार मिला प्रीत मिली मेरे यार को
बड़ी प्यारी जीत मिली मेरे यार को
खुश है जो दिल मैने महफ़िल गीतों से सजा दी है
मेरे यार की शादी ...
हार नहीं जीत नहीं जहाँ प्यार है
जिसमें हार जीत हो वो कहाँ प्यार है
लग जा गले यार मेरे मैने दिल से सदा दी है
मेरे यार की शादी ...
साथी सखियाँ बचपन का ये अंगना
गुड़िया झूले कोई भी तो होगा संग ना
छुपाऊँगी आँसू कैसे भीगेंगे कंगना
साथी सखियाँ रे
साथी सुन ले बोले जो ये अँगना
ये मन जीवन प्यार के ही रंग में रंगना
हँस देगी तेरी चूड़ी खनकेंगे कंगना
साथी सुन ले रे
मेरे यार की शादी ...