dhoondhe nazar-nazar, meraa chaand hai kidhar

Title:dhoondhe nazar-nazar, meraa chaand hai kidhar Movie:Dilli Ka Dada Singer:Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor Music:N Dutta Lyricist:Jaan Nisar Akhtar

English Text
देवलिपि


ढूँढे नज़र-नज़र, मेरा चाँद है किधर
आ जगमगाके, यूँ मुस्कुराके, मुझको रहे न अपनी खबर

डोले कदम-कदम, बना हुस्न भी सितम
दिल को बचाके, ख़ुद को छुपाके, आखिर कहाँ अब ले जाएं हम

आजा के मैं हूँ तेरे वास्ते, आँखों की शमा जलाए हुए
वो शोख नज़रें जो पीछा करें, बढ़ते कदम डगमगाए हुए
दिल को बचाके...

कह दो हमको न देखे कोई, ऐसे के ये दिल धड़कने लगे
मैं क्या करूँ मेरे सीने में जब, एक आग मीठी भड़काने लगे
दिल को बचाके ...