dhuaan uthaa hai kaheen aag jal rahee hogee

Title:dhuaan uthaa hai kaheen aag jal rahee hogee Movie:Leela Singer:Jagjit Singh Music:Jagjit Singh Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


धुआँ उठा है कहीं आग जल रही होगी
असीर-ए-रोशनी बाहर निकल रही होगी

ये चारों ओर से आते हुए कैइ दस्ते
जब एक दूसरे के जिस्म आके छूते हैं
कोई तो हाथ मिलाकर निकल गया होगा
किसी की मोड़ पे मंज़िल बदल गैइ होगी

हरेक रोज़ नया आसमान खुलता है
ख़्हबर नहीं है कि कल दिन का रंग क्या होगा
पलक से पानी गिरा है तो उस्को गिरने दो
कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी