-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil apanaa mayakashee kaa talabagaar bhee naheen
Title:dil apanaa mayakashee kaa talabagaar bhee naheen Movie:Kalaam-E-Mohabbat (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Allahuddin Khan Lyricist:Sant Darshan Singh Ji Maharaj
दिल अपना मयकशी का तलबगार भी नहीं
हाँ वो अगर पिलायें तो इन्कार भी नहीं
अहद-ए-वफ़ा की सुबहो का क्या ज़िक्र दोस्तो
अहद-ए-वफ़ा की सुबहो के आसार भी नहीं
सूना पड़ा है देर से मयख़ाना-ए-वफ़ा
साक़ी का ज़िक्र क्या कोई मयख़ार भी नहीं
गुलशन उजाड़ हो गया दुनिया बदल गई
क्या ढूँढते हो गुल के यहाँ ख़ार भी नहीं
दर्शन न पूछो ज़ुल्मत-ए-दुनिया-ए-आशीक़ी
कोई चराग़ अब तो सर-ए-दार भी नहीं