dil beqaraar saa hai

Title:dil beqaraar saa hai Movie:Ishara Singer:Mohammad Rafi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


दिल बेक़रार सा है, मुझ को ख़ुमार सा है
जब से तुझे देखा सनम
हाय! दिल बेक़रार सा है ...

मौसम नशे में चूर है
कुछ पी के आयी है घटा
बस कुछ न पूछो आज क्या
पैग़ाम लायी है घटा
अब मैं ने जाना प्यार क्या है तेरी ज़ुल्फ़ों की क़सम
दिल बेक़रार सा है ...

हाथों में आँचल थाम के
वो मुँह छुपाने की अदा
दीवाना कर देगा हमें
वो मुस्कुराने की अदा
अब मैं नेव जाना प्यार क्या है तेरी होंठों की क़सम
दिल बेक़रार सा है ...