-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil bhee karataa hai yaad jab tere shahar se Movie:Wadaa (Pakistani-Film) Singer:Sharafat Ali Music:Rashid Atre Lyricist:Saifuddin Saif
दिल भी करता है याद छुप के तुझे
नाम लेती नहीं ज़ुबाँ तेरा
किससे पूछूँगा मैं ख़बर तेरी
कौन बतलायेगा निशाँ तेरा
तेरी रुसवाइयों से डरता हूँ
जब तेरे शहर से गुज़रता हूँ
हाल-ए-दिल भी न कह सका डर से
तू रही मुद्दतों क़रीब मेरे
तू मुझे छोड़ कर चली भी गई -२
ख़ैर क़िस्मत मेरी, नसीब मेरे
( अब मैं क्यूँ तुझको याद करता हूँ
जब तेरे शहर से गुज़रता हूँ ) -२
वो ज़माना तेरी मोहब्बत का -२
एक भूली हुई कहानी है
किस तमन्ना से तुझको चाहा था
किस मोहब्बत से हार मानी है
अपनी क़िस्मत पे नाज़ करता हूँ
जब तेरे शहर से गुज़रता हूँ
कोई पुर्सान-ए-इहाल हो तो कहूँ -२
कैसी आँधी चली है तेरे द्वार
दिन गुज़ारा है किस तरह मैंने
रात कैसे ढली है तेरे बग़ैर
( रोज़ जीता हूँ रोज़ मरता हूँ
जब तेरे शहर से गुज़रता हूँ ) -२
वो जो कहते हैं मुझको दीवाना
मैं उन्हें भी बुरा नहीं कहता
वरना एक बे-नवा मुहब्बत में -२
दिल के लुटने पे क्या नहीं कहता
मैं तो मुश्किल से आह भरता हूँ
जब तेरे शहर से गुज़रता हूँ