dil de kar dard liyaa main ne - - jagmohan

Title:dil de kar dard liyaa main ne - - jagmohan Movie:non-Film Singer:Jagmohan Music:Kamal Dasgupta Lyricist:Faiyyaz Hashmi

English Text
देवलिपि


दिल दे कर दर्द लिया मैं ने, मैं ने, मैं ने,
तेरे नाम की ख़ातिर, सजनी
अप्ने को, बद्नाम किया मैं ने
दिल दे कर दर्द लिया

तेरी हँसी में हँसी है मेरी
तेरी ख़ुशी में ख़ुशी है मेरी
यही सोच कर आँसू पिया है
आँसू पिया है मैं ने
दिल दे कर दर्द लिया ...

मेरे गगन पर चमके थे जो तारे
तेरे घर के दीप बने,
देएप बने हैं सारे,
अपनी दुनिया को लुटा के
महफ़िल को तेरी बसा के
अपना हाल बदल दिया है
बदल दिया मैं ने
दिल दे कर दर्द लिया ...