-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil de de dil le le saaree umar main rahoon atharaa saal kaa Movie:Ab Ke Baras Singer:Chorus, Sonu Nigam Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
दिल दे दे दिल ले ले
दिल ले ले दिल दे दे
मुझे प्यार लगता है प्यारा
मैं हूँ अदाओं का मारा
किसी ने आँख चुराई
किसी ने दिल में उतारा
हसीन है समां मुहब्बतें जवां
करीब आ के कह रहीं मुझसे जवानियाँ
सारी उमर मैं रहूँ अठरा साल का
दिल दे दे ...
यू मत मरीना म म म म रे
द्यू नती नतीना न न न न रे
जानम ये उम्र तो आती है एक बार
इसमें हैं शोखियाँ इसमें होता है प्यार
रोक लूँ वक़्त को ये उमर ना ढले
ज़िंदगी भर सनम सिलसिला ये चले
मिलती रहें हसीनों से हसीं निशानियाँ
सारी उमर मैं ...
चंदा की चाँदनी रब की जादूगरी
होगी होगी कहीं सपनों की वो परी
क्या उसे है पता क्या उसे है खबर
ढूँढती है उसे हर जगह ये नज़र
कभी कहीं मिले वो तो बनें कहानियाँ
सारी उमर मैं ...