-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil deevaanaa dil mastaanaa maane na
Title:dil deevaanaa dil mastaanaa maane na Movie:Aawaz Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:Salil Choudhary Lyricist:Shailendra Singh
दिल दीवाना दिल मस्ताना माने न
लगी बुझाना बुरा ज़माना जाने न
भीगा भीगा पहलू है द्लिअदार जहाँ
भीगी भीगी रातों का वो प्यार कहाँ
रस्ते पे तेरी मेरी पहली मुलाक़ात हुई
अखियों की अखियों से वो जो एक बात हुई
उसी एक मीठि बात पे ये दिल आबाद है
प्यार का जो दुःख उठाया अपना ही क़ुसूर है
तेरा कोई दोश नहीं दिल मजबूर है
अपन जहाँ तो अपने हाथों बरबाद है