dil do nainon men buraa huaa yaa bhalaa huaa

Title:dil do nainon men buraa huaa yaa bhalaa huaa Movie:Sunehre Din Singer:Mukesh, Surinder Kaur Music:Gyan Dutt Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


सु : दिल दो नैनों में खो गया बुरा हुआ या भला हुआ
मु : जो होना था सो हो गया बुरा हुआ या भला हुआ

सु : मैने दिल से कहा ये उल्फ़त है दुश्वार हैं उल्फ़त की राहें
मु : मैने दिल से कहा झूठा जग है झूठे जग की झूठी चाहें
दो : दिल फिर भी तुम्हारा हो गया बुरा हुआ या भला हुआ
दिल दो नैनों में ...

सु : जग बना है जब से तुम ही कहो किसने दिल देकर सुख पाया
मु : जग बना है जबसे तुम ही कहो इस हुस्न ने किसे न ठुकराया
दो : दिल फिर भी तुम्हारा हो गया बुरा हुआ या भला हुआ
दिल दो नैनों में ...