dil gam se jal rahaa hai jale, par dhuaan na ho

Title:dil gam se jal rahaa hai jale, par dhuaan na ho Movie:Shama Singer:Lata Mangeshkar Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


दिल ग़म से जल रहा है जले, पर धुआँ न हो
मुमकिन है इसके बाद कोई, इम्तेहां न हो

दुनिया तो क्या ख़ुदा से भी घबराके कह दिया -२
वह महर्बां नहीं तो कोई महर्बां न हो
दिल ग़म से ...

लूटा ख़ुशी ने आग लगा दी बहार ने -२
बरबाद इस तरह भी किसी का जहाँ न हो
दिल ग़म से ...

अब तो वहीं सुकूं मिलेगा मुझे जहाँ -२
ये संगदिल ज़मीं न हो, आस्मां न हो

दिल ग़म से जल रहा है जले, पर धुआँ न हो