dil hai aisaa raahee main kyaa karoon kyaa karoon

Title:dil hai aisaa raahee main kyaa karoon kyaa karoon Movie:Dillagi Singer:Kumar Sanu Music:Jatin, Lalit Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


दिल है ऐसा राही जिसने मंज़िल को ही नहीं जाना
तन्हा तन्हा घूम रहा है कबसे ये दीवाना
मैं क्या करूं क्या करूं

हैरानी में हूँ कैसे कहूं
क्या ग़म है मुझे क्या खो गया
सब तो है वही फिर है क्या कमी
ऐ दिल ये तुझे क्या हो गया
मैं क्या करूं ...

मैने क्या किया दिन में सो गया
अब जागा हूँ मैं तो रात है
कोई साथ था जब वो जा चुका
याद आई मुझे इक बात है
मैं क्या करूं ...