dil hai ki maanataa naheen

Title:dil hai ki maanataa naheen Movie:Dil Hai Ki Maanta Nahi Singer:Kumar Sanu, Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


दिल है कि मानता नहीं -२
मुश्किल बड़ी है रस्म-ए-मोहब्बत ये जानता ही नहीं
दिल है कि मानता ...

ये बेकरारी क्यूं हो रही है ये जानता ही नहीं
दिल है कि मानता ...

दिल तो ये चाहे हर पल तुम्हें हम बस यूं ही देखा करें
मर के भी हम ना तुमसे जुदा हों आओ कुछ ऐसा करें
मुझ में समा जा आ पास आ जा हमदम मेरे हमनशीं
दिल है कि मानता ...

तेरी वफ़ाएं तेरी मुहब्बत सब कुछ है मेरे लिए
तूने दिया है नज़राना दिल का हम तो हैं तेरे लिए
ये बात सच है सब जानते हैं तुमको भी है ये यक़ीं
दिल है कि मानता ...

हम तो मोहब्बत करते हैं तुमसे हमको है बस इतनी खबर
तन्हा हमारा मुश्क़िल था जीना तुम जो न मिलते अगर
बेताब साँसें बेचैन आँखें कहने लगीं बस यही
दिल है कि मानता ...