-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil hai lutaa huaa jahaan
Title:dil hai lutaa huaa jahaan Movie:Talaash Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
दिल है लुटा हुआ जहाँ
रात भी है धुआँ-धुआँ
ऐ मेरी मौत ये बता
ऐसे में रह गई कहाँ
दिल है लुटा हुआ जहाँ
( अब न किसी को मुझसे प्यार
अब न किसी का इंतज़ार ) -२
दिल की ख़िज़ाँ चली गई
मेरी ख़ुशी की वो बहार
ख़ाक़ उड़ा के चल दिया
आ
ख़ाक़ उड़ा के चल दिया
मेरी ख़ुशी का कारवाँ
दिल है लुटा हुआ जहाँ
रात भी है धुआँ-धुआँ
ऐ मेरी मौत ये बता
ऐसे में रह गई कहाँ
दिल है लुटा हुआ जहाँ
( ऐ दिल-ए-बेक़रार सुन
भूल जा अब ख़ुशी की धुन ) -२
फूलों से तेरा काम क्या
काँटों को चुन सके तो चुन
अब न किसी की आस कर
आ
अब न किसी की आस कर
आयेगा कौन अब यहाँ
दिल है लुटा हुआ जहाँ
रात भी है धुआँ-धुआँ
ऐ मेरी मौत ये बता
ऐसे में रह गई कहाँ
दिल है लुटा हुआ जहाँ