dil hee dil men le liyaa dil maharabaanee aapakee

Title:dil hee dil men le liyaa dil maharabaanee aapakee Movie:Tawaif Singer:Mahendra Kapoor Music:Ravi Lyricist:Hasan Kamaal

English Text
देवलिपि


दिल ही दिल में ले लिया दिल, महरबानी आप की
दिल के क़ाबिल कहाँ ये कदर्दानी आप की

अपने दिल को क्यों न चहूँ जिस ने चाहा आप को
अब तो मेरा दिल भी है जैसे निशानी आप की

और इस दुनिया में क्या है जीत के क़ाबिल भला
एक मेरा दीवानापन है एक जवानी आप की

फड़्फड़ाते होंठ जिस को कह न पाये शमर् से
झुकती आँखों ने सुना दी ये कहानी आप की