-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil hee to hai na sang-o-keesht dard se bhar naa aaye kyoon
Title:dil hee to hai na sang-o-keesht dard se bhar naa aaye kyoon Movie:Ghalib (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Tasdak Hussain Lyricist:Ghalib
दिल ही तो है न संग-ओ-ख़ीश्त
दर्द से भर ना आये क्यूं
रोयेंगे हम हज़ार बार
कोई हमें सताये क्यूँ
रोयेंगे हम हज़ार बार
दैर नहीं हरम नहीं
आ
दैर नहीं हरम नहीं
दर नहीं आस्ताँ नहीं
बैठे हैं रहग़ुज़र पर हम
कोई हमें उठाये क्यूँ
रोयेंगे हम हज़ार बार
क़ैद-ओ-हयात और बन्द-ओ-ग़म
अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी
ग़म से निजात पाये क्यूँ
दिल ही तो है न संग-ओ-ख़ीश्त
दर्द से भर ना आये क्यूं
रोयेंगे हम हज़ार बार
आ