dil hee to hai na sang-o-keesht dard se bhar naa aaye kyoon

Title:dil hee to hai na sang-o-keesht dard se bhar naa aaye kyoon Movie:Ghalib (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Tasdak Hussain Lyricist:Ghalib

English Text
देवलिपि


दिल ही तो है न संग-ओ-ख़ीश्त
दर्द से भर ना आये क्यूं
रोयेंगे हम हज़ार बार
कोई हमें सताये क्यूँ
रोयेंगे हम हज़ार बार

दैर नहीं हरम नहीं

दैर नहीं हरम नहीं
दर नहीं आस्ताँ नहीं
बैठे हैं रहग़ुज़र पर हम
कोई हमें उठाये क्यूँ
रोयेंगे हम हज़ार बार

क़ैद-ओ-हयात और बन्द-ओ-ग़म
अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी
ग़म से निजात पाये क्यूँ

दिल ही तो है न संग-ओ-ख़ीश्त
दर्द से भर ना आये क्यूं
रोयेंगे हम हज़ार बार