dil jalaa ke meraa muskuraate hain wo

Title:dil jalaa ke meraa muskuraate hain wo Movie:Passions (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:S M Sadik

English Text
देवलिपि


दिल जला के मेरा मुस्कुराते हैं वो
अपनी आदत के कब बाज़ आते हैं वो

पूछ लेते हैं हर राज़ मुझसे मेरा
अपनी हर बात मुझसे छुपाते हैं वो

आप ख़ुद तो बड़े बेवफ़ा हैं मगर
क़िस्से सबको वफ़ा के सुनाते हैं वो

जिसने देखा उन्हें अपने दिल से गया
तीर नज़रों के ऐसे चलाते हैं वो