-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil jigar nazar kyaa hai main to tere lie
Title:dil jigar nazar kyaa hai main to tere lie Movie:Dil Kaa Kyaa Qasoor Singer:Kumar Sanu Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Nawab Arzoo
दिल जिगर नज़र क्या है मैं तो तेरे लिए जां भी दे दूं
ओ मेरी जान-ए-जां तू है मेरा जहाँ
मैं तो तेरे लिए ...
मैने तुझको चाहा इसमें मेरी खता क्या
दिल ने तुझको अपना माना इसकी सज़ा क्या
ओ मेरे हमकदम चलेंगे साथ हम
मैं तो तेरे लिए ...
सुन मस्ती में डूबे ये मेरे तराने
दिल है तेरा दीवाना लेकिन तू न जाने
ओ मेरे हमनशीं करले मेरा यक़ीं
मैं तो तेरे लिए ...
दिल में लाखों अरमां आँखों में हैं सपने
तुम हो अजनबी पर ( लगते हो मुझको अपने ) -२
तू मेरी हर ख़ुशी तू मेरी ज़िन्दगी
मैं तो तेरे लिए ...