-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil jo bhee kahegaa maanenge dil hee to hai Movie:Dil Hi To Hai Singer:Mukesh Music:Roshan Lyricist:Sahir Ludhianvi
दिल जो भी कहेगा मानेंगे
दुनिया में हमारा दिल ही तो है
हर हाल में जिसने साथ दिया
वो एक बिचारा दिल ही तो है
कोई साथी न कोई सहारा
कोई मन्ज़िल न कोई किनारा
रुक गये जिस जगह दिल ने रोका
चल दिये जिस तरफ़ दिल पुकारा
हम प्यार के प्यासे लोगों की -२
मन्ज़िल का इशारा दिल ही तो है
दुनिया में हमारा दिल ही तो है
दिल जो भी कहेगा मानेंगे
दुनिया में हमारा दिल ही तो है
हार मानी नहीं ज़िन्दगी से
हँस के मिलते रहे हर किसी से
क्यूँ न इस दिल पे क़ुर्बान जायेँ
सह लिये जिसने ग़म भी ख़ुशी से
सुख में जो न खेले हम ही तो हैं -२
दुख से जो न हारा दिल ही तो है
दुनिया में हमारा दिल ही तो है
अपनी ज़िन्दादिली के सहारे
हमने दिन ज़िन्दगी के ग़ुज़ारे
वरना इस बेमुरव्वत जहाँ में
और कब्ज़े में क्या है हमारे
हर चीज़ है दौलत वालों की -२
मुफ़लिस का सहारा दिल ही तो है
दुनिया में हमारा दिल ही तो है