-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil kaa diyaa jalaa ke gayaa
Title:dil kaa diyaa jalaa ke gayaa Movie:Akashdeep Singer:Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Majrooh Sultanpuri
(दिल का दिया जला के गया,
ये कौन मेरी तन्हाई में) -२
सोये नग़मे जाग उठे, होंठों की सेहनाई में
दिल का दिया ...
(प्यार अरमानों का दर खटकाए
ख़्वाब जागी आँखों से मिलने को आये)-२
कितने साये डोल पड़े, सूनी सी अंगनाई में
दिल का दिया ...
(एक ही नज़र में निखर गई मैं तो,
आइना जो देखा संवर गई मैं तो)-२
तन पे उजाला फैल गया, पहली ही अंगड़ाई में
दिल का दिया ...
(काँपते लबों को मैं खोल रही हूँ,
बोल वही जैसे के बोल रही हूँ)-२
बोल जो डूबे से हैं कहीं, इस दिल की गहराई में
दिल का दिया ...