-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil kaa raajaa bholaa-bhaalaa mote raajaa Movie:Tu Hi Mera Dil Singer:Sujatha Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra
टिक टिक टिटिक टिक
टिक टिक टिटिक टिक
दिल का राजा भोला-भाला मोटे राजा
दिल तेरा है भोला आ मोटे राजा
जनम-जनम मिलते रहें सुन ले दिलरुबा
दिल तेरा है भोला आजा आजा मोटे राजा
दिल का राजा मेरा राजा मोटा ताजा
प्यारे बलम लगता है तू रसगुल्ले सा
मैं तो हो गई तेरी दिवानी तेरी-मेरी प्रीत पुरानी
झूम रही है भरी जवानी मस्त-मस्त ये रात सुहानी
प्यार से मुझे गले तो लगा
सपने सजाये मैंने नैना बिछाये मैने
आयेगा मेरा राजा ले के बरात
गोरे-गोरे हाठों में मेहंदी रचाऊँगी मैं
कितनी रंगीली होगी अपनी वो रात
प्यार से बुलायेगा तू गले से लगायेगा तू
जितना सताऊंगी मैं उतना मनायेगा तू
बाँसुरी बजायेगा तू रात भर जगायेगा तू
कैसे रहें तुम बिन सजना तुम से जो प्यार कर लिया
कैसे रहें तुम बिन सजना हम तुम से जो प्यार कर लिया
फूलों की सेज बिछी है रबड़ी मलाई पी ले
होगा romanceबलमा तेरा-मेरा
जीवन की फुलवारी में मोटा सा फूल खिलेगा
होगा तुम्हारे जैसा प्यारा-प्यारा
मुझ से यूँ डरता है क्यूँ दुल्हन हूँ मैं तेरी
रातों का राजा है तू करता है क्यूँ देरी
मेरी तमन्ना है उठा दे मेरा घूँघटा
टिक टिक