dil kaa soonaa saaz taraanaa dhoondhegaa

Title:dil kaa soonaa saaz taraanaa dhoondhegaa Movie:Ek Naari Do Roop Singer:Mohammad Rafi Music:Ganesh Lyricist:Asad Bhopali

English Text
देवलिपि


दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा -२
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा
मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा

दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा
अरे मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा
दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा

लोग मेरे ख़ाबों को चुराके ढालेंगे अफ़सानों में
मेरे दिल की आग बंटेगी दुनिया के परवानों में
वक़्त मेरे गीतों का ख़ज़ाना ढूँढेगा

दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा


आस का सूरज साथ रहेगा जब साँसों की राहों में
ग़म के अंधेरे छट जायेंगे मंज़िल होगी बाँहों में
प्यार धड़कते दिल का ठिकाना ढूँढेगा

दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा