-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil ke aaeene men chaand taaron men nazar aae cheharaa teraa Movie:2 October Singer:Sadhana Sargam, Udit Narayan Music:Sunil Jha Lyricist:Sunil Jha, A K Vyas
उ : ऊँ हूँ हूँ हूँ हूँ
हे हे हे हे हे
दिल के आईने में तुझको सजा लिया
जबसे मैने तुझको अपना बना लिया
चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा -३
जब से मेरे दिल पे हुआ है सनम पहरा तेरा
सा : चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा -२
जब से मेरे दिल पे हुआ है सनम पहरा तेरा
दो : चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा
उ : ( एक-दूजे के दिल में अपना घर बनाना है
तेरी ख़ातिर सभी हदों से ग़ुज़र जाना है ) -२
तुझसे लिपटा रहूँगा बन कर कँगना तेरा
चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा
सा : चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा
( प्यार में हम सनम ये सारा जग भुला देंगे
मर के भी वादे चाहतों के हम निभा देंगे ) -२
जान से भी मुझे है प्यारा सजना मेरा
चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा
उ : चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा -२
उ : एक ऐसी भी वो घड़ी थी क्या ज़माना था
ख़ूबसूरत जहाँ से अपना आशियाना था
तेरे जाने के बाद जितने ग़म मिले मुझको
दिल पे कितने हैं ज़ख़्म कैसे दिखाऊँ तुझको
छोड़ आया मैं बहोत पीछे सपना मेरा
गा सा रे गा रे नी
सा मा पा मा सा रे गा रे नी
गा पा सा नी सा रे गा मा रे गा सा नी
सा सा गा रे नी
रे गा नी धा पा
उ : नाम तेरे तो हमने अपनी ज़िन्दगी कर दी
तुझको माना ख़ुदा तुझी से बन्दगी कर ली
अ : नाम तेरे तो हमने अपनी ज़िन्दगी कर दी
तुझको माना ख़ुदा तुझी से बन्दगी कर ली
तेरी बाँहों में ही है सारा अरमाँ मेरा
चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा
उ : चाँद तारों में नज़र आए चेहरा तेरा
दो : जब से मेरे दिल पे हुआ है सनम पहरा तेरा