dil ke bahalaane kee tadabeer to hai - - talat

Title:dil ke bahalaane kee tadabeer to hai - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


दिल के बहलाने की तदबीर तो है
तू नहीं है तेरी तस्वीर तो है

हमसफ़र छोड़ गये मुझको तो क्या
साथ मेरे मेरी तक़दीर तो है

पुरशिश-ए-हाल को वो आ ही गये
कुछ भी हो इश्क़ में तासीर तो है

ग़म की दुनिया रहे आबाद शकील
मुफ़लिसी में कोई जागीर तो है