-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil ke bahalaane kee tadabeer to hai - - talat
Title:dil ke bahalaane kee tadabeer to hai - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Shakeel Badayuni
दिल के बहलाने की तदबीर तो है
तू नहीं है तेरी तस्वीर तो है
हमसफ़र छोड़ गये मुझको तो क्या
साथ मेरे मेरी तक़दीर तो है
पुरशिश-ए-हाल को वो आ ही गये
कुछ भी हो इश्क़ में तासीर तो है
ग़म की दुनिया रहे आबाद शकील
मुफ़लिसी में कोई जागीर तो है