dil ke sannaate khol kabhee

Title:dil ke sannaate khol kabhee Movie:Filhaal Singer:Palash Sen Music:Anu Malik Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


दिल के सन्नाटे खोल कभी
तन्हाई तू भी बोल कभी
परछाईयां चुनता रहता है
क्यूँ रिश्ते बुनता रहता है
ओ इन वादों के पीछे कोई नहीं
क्यूँ वादे बुनता रहता है
दिल के सन्नाटे खोल ...

बुझ जाएँगी सारी आवाज़ें
यादें यादें रह जाएँगी
ओ तस्वीरें बचेंगी आँखों में
और बातें सब बह जाएँगी
दिल के सन्नाटे खोल ...