-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil kee baat labon par laa kar
Title:dil kee baat labon par laa kar Movie:Best Of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:Habib Jalib
दिल की बात लबों पर ला कर अब तक हम दुख सहते हैं
हमने सुना था इस बस्ती में दिलवाले भी रहते हैं
एक हमें आवारा कहना कोई बड़ा इल्ज़ाम नहीं
दुनिया वाले दिलवालों को और बहुत कुछ कहते हैं
बीत गया सावन का महीना मौसम ने नज़रें बदलीं
लेकिन इन प्यासी आँखों से अब तक आँसू बहते हैं
जिनकी ख़ातिर शहर भी छोड़ा जिनके लिये बदनाम हुये
आज वोही हमसे बेगाने बेगाने से रहते हैं
वो जो अभी इस राहगुज़र से चाक-गिरेबाँ गुज़रा था
उस आवारा दीवाने को जालिब जालिब कहते हैं