dil kee kalam se chaahat kaa ham nayaa itihaas likhenge

Title:dil kee kalam se chaahat kaa ham nayaa itihaas likhenge Movie:Itihaas/ History of Love Singer:Kumar Sanu Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


दिल की कलम से हूं हूं
चाहत का हम हूं हूं
पहला एहसास लिखेंगे लिखेंगे
हम अपनी मोहब्बत का नया इतिहास लिखेंगे

ओ ख्वाबों में रहते हैं पलकों में घर है हमारा
अम्बर पे चमकेगा अपनी वफ़ा का सितारा
इन आसमानों में ऊंची तो परवाज़ है
रोके कभी न रुकेगी धड़कनों की आवाज़
इस प्रेम ग्रंथ में हे हे
हम नाम अपना हे हे
धरती आकाश लिखेंगे लिखेंगे
हम अपनी मोहब्बत का ...

सीने पर सर रखकर सोने को जी चाहता है
ना जाने क्यों मिल के रोने को जी चाहता है
हम दोनों आशिक़ी में हद से गुज़रने लगे हैं
हम अपनी साँसों की गलियों में होके जहाँ से उतरने लगे हैं
लब पे सनम के हे हे
महके शबनम सी हे हे
होंठों की प्यास लिखेंगे लिखेंगे
हम अपनी मोहब्बत का ...