-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil kee tanhaaee ko aawaaz banaa lete hain Movie:Chahat Singer:Kumar Sanu, Chorus Music:Anu Malik Lyricist:unknown
को: आऽ
कु: हो दिल की तन्हाई को
दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं -२
दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं -२
हाँ गा लेते हैं उ.म -२
को: आऽ
कु: आपके शहर में हम ले के वफ़ा आये हैं
मुफ़लिसी में भी अमीरी की अदा लाये हैं -२
हो जो भी भाता है ओ
जो भी भाता है उसे अपना बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं -२
हाँ गा लेते हैं उ.म -२
को: आऽ
कु: ए हे ला ला ला
उं हूँ आ हा हा
हुस्न वालों में ये मशहूर आदत अपनी
हर किसी से कहाँ मिलती है तबीयत अपनी
होऽ प्यार मिलता है ओऽ
प्यार मिलता है जहाँ सर को झुका लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं -२
हाँ गा लेते हैं उ.म -२
दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं -२
को: आऽ