dil kitanaa naadaan hai dil kitanaa anjaan hai

Title:dil kitanaa naadaan hai dil kitanaa anjaan hai Movie:Dil Kitnaa Naadaan Hai Singer:unknown Music:Anu Malik Lyricist:Rahat Indori

English Text
देवलिपि


दिल कितना नादान है दिल कितना अन्जान है
जिसने पागल किया जिसने घायल दिया
जिसने धोखा दिया जिसने ज़ख्मी किया उसपे मेहरबान है
दिल कितना नादान है ...

कोई बताए कैसे बहलाऊं ज़ख्मी दिल को
मजबूर हूँ मैं कितना समझाऊं ज़ख्मी दिल को
जिसपे मरता है ये वो तो है बेवफ़ा
ज़ख्म ऐसे दिये ना हो जिसकी दवा
मुश्किल में ये जान है
दिल कितना नादान है ...

मैं रो भी नहीं सकता क्यूं कि हँसेगी दुनिया
नाकाम चाहत पर ताने कसेगी दुनिया
कोई देखे मेरी बेबसी तो ज़रा
अश्क़ आँखों में हैं दिल है ग़म से भरा
होंठों पे मुस्कान है
दिल कितना नादान है ...