dil ko laakh sambhaalaa jee

Title:dil ko laakh sambhaalaa jee Movie:Guest House Singer:Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Prem Dhawan

English Text
देवलिपि


दिल को लाख सम्भाला जी फिर भी दिल मतवाला जी
कल तक मेरा था आज क्यों तेरा हो गया

पहली मुलाकात में हमने न जाना छोटी सी ये बात बनेगी अफ़साना
पर तेरे प्यार में पहली ही बार में मेरा ये भोला सा दिल खो गया
दिल को लाख सम्भाला ...

चोर करे चोरी जी नज़रें चुरा के तूने मुझे लूटा है नज़रें मिला के
मुझको न होश था दिल मदहोश था ना जाने कैसे ये जादू हो गया
दिल को लाख सम्भाला ...

छोड़ो मेरा हाथ बुरा है ज़माना कहीं हमें देख न ले कोई बेगाना
देखो जी प्यार का टेढ़ा है रास्ता दो दिल मिले बैरी जग हो गया
दिल को लाख सम्भाला ...