-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil ko lagaakar hamane
Title:dil ko lagaakar hamane Movie:Anokhi Ada Singer:Uma Devi Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
(दिल को लगाके हमने, कुछ भी ना पाया
चैन गवाया)-२
ग़म का फ़साना क्या सुनायें,
कह ना पायें
हाँ हाँ
ग़म का... पायें
ये भी ना सोचा हाय भूल के-२
जिस बेवफ़ा को अपना बनाया, है वो पराया
दिल को लगाके ... गवाया
आँखों से दिल खाये धोखे चुप रोके-२
ओ दुनिया बसी ना हाय प्यार की-२
कैसे बिताये, रोग लगाया, जी को जलाया
दिल को... गवाया
दे के सहारा मुझको झूटा, तुमने लूटा-२
भूली कहानी है छेड़ दी-२
तेराअ फ़साना याद ना आया, हँसके रुलाया
दिल को ... गवाया