-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil ko tumhaaree yaad ne aa kar hilaa diyaa
Title:dil ko tumhaaree yaad ne aa kar hilaa diyaa Movie:Meri Kahani Singer:Surendra Nath Music:K Datta Lyricist:Anjum Pilibhiti
दिल को तुम्हारी याद ने
आ कर हिला दिया -२
( अरमाँ जो सो चुके थे
उन्हें फिर जगा दिया ) -२
उन्हें फिर जगा दिया
दिल को तुम्हारी याद ने
आ कर हिला दिया -२
हमदर्द जब बने थे तुम्हीं
दिल के दर्द के
बेदर्द बन के क्यूँ मेरे
दिल को दुखा दिया -२
दिल को तुम्हारी याद ने
आ कर हिला दिया -२
मेरी ज़रा सी भूल की
इतनी बड़ी सज़ा
आँसू बना के दिल से
नज़र से गिरा दिया
आँखों से दूर हो के भी
रहते हो दिल के पास -२
तुमने तो ज़िंदगी को
तमाशा बना दिया -२
दिल को तुम्हारी याद ने
आ कर हिला दिया