-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil kush hai aaj unase mulaaqaat ho gayee
Title:dil kush hai aaj unase mulaaqaat ho gayee Movie:Ghazal Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Sahir Ludhianvi
दिल खुश है आज उनसे मुलाक़ात हो गयी
गो दूर ही से बात हुई बात हो गयी
उनसे हमारा कोई तआल्लुक़ तो बन गया
बिगड़े भी वो अगर तो बड़ी बात हो गयी
धड़कन बढ़ी तो साँस की खुशबू बिखर गयी
आँचल उड़ा तो रंग की बरसात हो गयी
जी चाहता है मान भी लें, अब ख़ुदा को हम
जिसका यकीं न था वो क़रामात हो गयी