-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil kyaa chaahe kaise boloon
Title:dil kyaa chaahe kaise boloon Movie:Oonche Log Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anjaan
(दिल क्या चाहे कैसे बोलूँ
बात ये दिल की आके लबोँ पे
क्योँ रुक जाए मैं क्या जानूँ) -२
दिल क्या चाहे कैसे बोलूँ
(माँगे दिल दुआ जिसकी वो ख़ुशी तू है
मैं तो जिस्म हूँ मेरी ज़िंदगी तू है) -२
(तू मुझसे बिछड़े तो साँस मेरी थम जाए) -२
बात ये दिल की ...
(तुझको क्या पता तेरे इश्क़ में क्या है
क्या जुनूँ है ये क्या नशा क्या मज़ा है) -२
(तू देखे हँसके तो दर्द दवा बन जाए) -२
बात ये दिल की ...
(छोड़के तेरा दर यहाँ कहाँ जाऊँ
दिल की बेबसी कैसे तुझको समझाऊँ) -२
(तुझको ना देखूँ तो चैन कहीं ना आए) -२
बात ये दिल की ...