dil kyon dhadakataa hai kyon pyaar hotaa hai

Title:dil kyon dhadakataa hai kyon pyaar hotaa hai Movie:Jaanam Singer:Anuradha Paudwal Music:Anu Malik Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


दिल क्यों धड़कता है क्यों प्यार होता है
सीने में दर्द क्यों बार बार होता है
दिल क्यों धड़कता है ...

दिल में अगर अपने होती न ये धड़कन
तो ज़िंदगी भर हम दोनों अजनबी रहते
ये प्यार की बातें हम जानते कैसे
हर साँस ये कहती तू पास मेरे रहती
फिर भी मुझे तेरा इंतज़ार होता है
दिल क्यों धड़कता है ...

अब तो नहीं मिलती अपनी खबर मुझको
तेरे ख्यालों में हम इस कदर खोये
पढ़कर किताबों को रातें गुज़ारीं हमने
जब से मुहब्बत की जी भर नहीं सोये
इस उम्र में सब का ये हाल होता है
क्यों प्यार होता है ...