-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil le gayaa gam de gayaa
Title:dil le gayaa gam de gayaa Movie:Sitaaron Se Aage Singer:Geeta Dutt Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
(दिल ले गया ग़म दे गया
इक कुछ स() सनम तेरे सर की क़सम
ज़ालिम बिलकुल तेरी तरह)-२
तेरी तरह
हाँ तेरी तरह
(ओ गोरे मुखड़े पे काला काला तिल
लिपट गया जैसे छलके मेरा दिल)-२
(मुख से न बोले फिर उसे कहे मिल)-२
मुख से न बोले फिर उसे कहे मिल
है बिलकुल तेरी तरह
दिल ले गया/...
(मुझे तो हँसी आये रोया नहीं जाये
लगा के गया ऐसे गुद्गुदी सी हाय)-२
(सितमगर जैसे दिल को छुए जाये)-२
है बिलकुल तेरी तरह
दिल ले गया/...