-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil le gayaa jee koee Movie:Sanam Singer:Shamshad Begum, Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi
सु : दिल ले गया जी कोई दिल ले गया दिल ले गया -२
( जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया
कोई दिल ले गया जी कोई दिल ले गया ) -२
दिल ले गया जी कोई दिल ले गया दिल ले गया
प्यार की गली में मिले दो दिलवाले -२
श : राजा गया रानी खड़ी दिल को सम्भाले दिल को सम्भाले
पूछती है याद मुझे कौन दे गया कौन दे गया
होय
पूछती है याद मुझे कौन दे गया कौन दे गया
सु : जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया
कोई दिल ले गया जी कोई दिल ले गया
दिल ले गया जी कोई दिल ले गया दिल ले गया
श : मार गई तुम्हें पहली नज़र -२
जाओ
जाओ जा के थाने में दे दो ख़बर दे दो ख़बर
सु : क्या
श : दिल ले गया जी कोई दिल ले गया दिल ले गया -२
सु : जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया
कोई दिल ले गया जी कोई दिल ले गया
दिल ले गया जी कोई दिल ले गया दिल ले गया
सु : ओ दिल लेने वाला कभी पकड़ा न जाये हाँ पकड़ा न जाये -२
दिल देने वाला करे हाय हाय हाय
श : हाय
सु : चैन ले गया जी मेरी नींद ले गया नींद ले गया -२
जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया
कोई दिल ले गया जी कोई दिल ले गया
दिल ले गया जी कोई दिल ले गया दिल ले गया