dil le ke chale to naheen jaaoge

Title:dil le ke chale to naheen jaaoge Movie:Natak Singer:Suraiyya Music:Naushad Lyricist:Khumar Barabankwi

English Text
देवलिपि


दिल ले के चले तो नहीं जाओगे -२
राजा जी हो राजा जी -२

प्यार को गुदगुदाया है तुमने -२
मोहे अपना बनाया है तुमने -२
नज़रों से तो नाहीं गिरावोगे -२

राजा जी हो राजा जी
दिल ले के चले तो नहीं जाओगे
राजा जी हो राजा जी

( तुमसे नैना मिले खो गई मैं
जागते-जागते सो गई मैं ) -२
इस निंदिया से तो न जगावोगे -२

राजा जी हो राजा जी
दिल ले के चले तो नहीं जाओगे
राजा जी हो राजा जी

घर जहाँ है मोहब्बत वहीं है -२
घर बिना प्यार कुछ भी नहीं है -२
निरधन पे ज़ुलम तो नहीं ढावोगे -२

राजा जी हो राजा जी
दिल ले के चले तो नहीं जाओगे
राजा जी हो राजा जी