-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil le ke haan jaan le ke haan
Title:dil le ke haan jaan le ke haan Movie:Na Tum Jaano Na Hum Singer:Udit Narayan, Pamela Jain Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anand Bakshi
दिल ले के हाँ जाँ ले के हाँ
तेरी गली मैं आ गया
आ जा अगर तुझे आना है आना है
वापस मुझे नहीं जाना है जाना है
मुश्क़िल ये वादा निभाना है
ये सोच ले साथिया
दिल ले के हाँ जाँ ले के हाँ
तेरी गली मैं आ गई
आ जा अगर तुझे आना है आना है
वापस मुझे नहीं जाना है जाना है
मुश्क़िल ये वादा निभाना है
ये सोच ले साथिया
हाल ऐसा रहेगा अगर हम तो दीवाने हो जाएँगे
हम को ढूँढेगी दुनिया कहाँ इक दूजे में खो जाएँगे
बस जो कहना था कह लिया
बस जो सुनना था सुन लिया
आ जा अगर ...
मेरा आँचल ज़रा थाम ले अपना साजन बना लूँ तुझे हाँ
बैठ जा तू मेरे सामने अपने दिल में बसा लूँ तुझे
आज ही सब कुछ कर लिया
जी लिया मैने मर लिया
आ जा अगर ...