-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil matawaalaa laakh sambhaalaa Movie:Bewafaa Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:A R Qureshi Lyricist:Sarshar Sailani
दिल मतवाला लाख सम्भाला
फिर भी किसी पर आ ही गया -२
शोख़ नज़र से देखने वाला
प्यार का रोग लगा ही गया -२
( नई उमंगें नया ज़माना
नई तरंगें नया तराना ) -२
मस्त नज़र के तीर चलाकर
कोई हमें तड़पा ही गया -२
दिल मतवाला लाख सम्भाला
फिर भी किसी पर आ ही गया -२
( ओ मदहोश निगाहों वाले
तेरी क़सम दिल तेरे हवाले ) -२
देखा इस अंदाज़ से तूने
प्यार किसी को आ ही गया -२
दिल मतवाला लाख सम्भाला
फिर भी किसी पर आ ही गया -२
( कर गये बातें दो मतवाले
देखते रह गये देखने वाले ) -२
( कोई किसी को राज़-ए-मोहब्बत
आँहों में समझा ही गया
आँहों में समझा ही गया ) -२
दिल मतवाला लाख सम्भाला
फिर भी किसी पर आ ही गया -२
आ
दिल मतवाला लाख सम्भाला -२
फिर भी किसी पर आ ही गया
शोख़ नज़र से देखने वाला -२
प्यार का रोग लगा ही गया
दिल मतवाला लाख सम्भाला
( नई उमंगें नया ज़माना
नई तरंगें नया तराना ) -२
मस्त नज़र से तीर चला के -२
कोई हमें तड़पा ही गया
दिल मतवाला लाख सम्भाला
( ओ मदहोश निगाहों वाले
तेरी क़सम दिल तेरे हवाले ) -२
देखा इस अंदाज़ से तुमने -२
प्यार किसी को आ ही गया
दिल मतवाला लाख सम्भाला
( कर गये बातें दो मतवाले
देखते रह गये देखने वाले ) -२
कोई किसी को राज़-ए-मोहब्बत -२
आँहों में समझा ही गया
दिल मतवाला लाख सम्भाला
फिर भी किसी पर आ ही गया
दिल मतवाला लाख सम्भाला