-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil men ab dard-e-muhabbat ke sivaa kuchh bhee naheen
Title:dil men ab dard-e-muhabbat ke sivaa kuchh bhee naheen Movie:Best of Sajda Singer:Lata Mangeshkar Music:unknown Lyricist:Sahir Bhopali
दिल में अब दर्द-ए-मुहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
ज़िन्दगी मेरी इबादत के सिवा कुछ भी नहीं
मैं तेरी बरह-गह-ए-नाज़ में क्या पेश करूं
मेरी झोली में मुहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
ऐ खुदा मुझसे ना ले मेरे गुनाहों का हिसाब
मेरे पास अश्क़-ए-नदमत के सिवा कुछ भी नहीं
वो तो मिट कर मुझ को मिल ही गयी राहत वरना
ज़िन्दगी रन्ज़-ओ-मुसीबत के सिवा कुछ भी नहीं