-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil men ab yoon tere bhoole hue gam aate hain
Title:dil men ab yoon tere bhoole hue gam aate hain Movie:unknown Singer:unknown Music:unknown Lyricist:Faiz Ahmed Faiz
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुए ग़म आते हैं
जैसे बिछड़े हुए क़ाबे में सनम आते हैं
रक़्स-ए-मै तेज़ करो, साज़ की लय तेज़ करो
सू-ए-मैखाना सब सफ़ीराना विरान-ए-हरम आते हैं
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुए ग़म आते हैं ...
और कुछ देर न गुज़रे शब-ए-फ़ुर्क़त से कहो
दिल भी कम दुखता है, वो याद भी कम आते हैं
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुए ग़म आते हैं ...
कुछ हम ही को नहीं एहसान उठाने का दमार
वो तो जब आते हैं माईल्फ़-अ-क़रम आते हैं
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुए ग़म आते हैं ...