dil men aur to kyaa rakhaa hai

Title:dil men aur to kyaa rakhaa hai Movie:Saher Hone Tak (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Nasir

English Text
देवलिपि


दिल में और तो क्या रखा है
तेरा दर्द छुपा रखा है

इतने दुखों की तेज़ हवा में
दिल का दीप जला रखा है

इस नगरी के कुछ लोगों ने
दुख का नाम दवा रखा है

वादा-ए-यार की बात न छेड़ो
ये धोखा भी खा रखा है

भूल भी जाओ बीती बातें
इन बातों में क्या रखा है

चुप चुप क्यूँ रहते हो नासिर
ये क्या रोग लगा रखा है