dil men kisee ke raah kiye jaa rahaa hoon main

Title:dil men kisee ke raah kiye jaa rahaa hoon main Movie:Saadgee (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Rafique Husain Lyricist:Jigar Biswani

English Text
देवलिपि


दिल में किसी के राह किये जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किये जा रहा हूँ मैं

गुलशन-परस्त हूँ मुझे गुल ही नहीं अजीज़
काँटों से भी निबाह किये जा रहा हूँ मैं

यूँ ज़िंदगी गुज़ार रहा हूँ तेरे बग़ैर
जैसे कोई गुनाह किये जा रहा हूँ मैं

न मय की आरज़ू है न साक़ी से कोई काम
आँखों से मस्त जाम पिये जा रहा हूँ मैं