dil men koee rahataa hai

Title:dil men koee rahataa hai Movie:Meri Bhabhi Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


मु : दिल में ऐ जी दिल में कोई रहता है रहता है
कौन है बतलाओ सपना है कि अपना है
ऐ जी दिल में कोई ...

ल : दिल में ऐ जी दिल में वही रहता है रहता है
जो कोई अपना है और जीवन का सपना है
ऐ जी दिल में कोई ...

मु : ये नयन हमसे ही मगर क्यूँ बेगाने से
फ़ासले बढ़ते हैं क्यों और क़रीब आने से -२
ल : दूरी ऐ जी दूरी बस इतनी है इतनी है
फ़ासला छाया का अपने तन से जितना है
मु : ऐ जी दिल में कोई ...

मु : लाज तो रख लोगी अधूरी सी इन बातों की
तोड़ तो ना दोगी ज़ंजीर मुलाकातों की -२
ल : हाय री मेरी मुश्क़िल तुम क्या जानो क्या जानो
सामने आना भी घूँघट में भी छिपना है
मु : ऐ जी दिल में कोई ...

दो : ऐ जी दिल में कोई ...