-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil men kyaa hai teraa pyaar
Title:dil men kyaa hai teraa pyaar Movie:Jeenaa Marnaa Tere Sang Singer:Hariharan, Anuradha Paudwal Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Sameer
दिल में क्या है तेरा प्यार
ओ आँखों में क्या है इंतज़ार
ओ दिल में क्या है ...
मेरा प्यार है तू दिलदार है तू तेरे दम से है ये बहार
दिल में क्या है ...
पहले भी फूल खिलते थे आती थीं बहारें गुलशन में
फूलों की है ये ना तो बहार की है
ये खुश्बू तो हमारे प्यार की है
मेरी जान है तू अरमान है तू मेरे दिल का तू करार है
दिल में क्या है ...
ठंडी हवाओं में सनम गर्मी है प्यार की
शामिल है मेरे प्यार में दिलदार तेरा प्यार भी
कहे दिल मेरा पिया प्यार तेरा पाऊं मैं बार बार
दिल में क्या है ...