-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil mera ek aas kaa panchhi Movie:Aas Ka Panchhi Singer:Subir Roy Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
(दिल मेरा एक आस का पंछी, उड़ता है उँचे गगन पर
पहुँचेगा एक दिन कभी तो चाँद की उजली जमीं पर) -२
दिल मेरा एक आस का पंछी
(ये दुनिया है नौजवानों की, ज़माना है नौजवानों का
हवायें भी गुनगुनाती हैं, तराना हम नौजवानों का)
-२
बदलेगी एक दिन ये हस्ती, चमकेगा एक दिन मुक़द्दर
आयेगा झुमता सबेरा, जीवन में रोशनी को लेकर
दिल मेरा एक आस का पंछी, उड़ता है उँचे गगन पर
पहुँचेगा एक दिन कभी तो चाँद की उजली जमीं पर
दिल मेरा एक आस का पंछी
(कभी मन्ज़िल भी मिल जायेगी, अभी तो हर आस बाकी है
उम्म्मीदों पर नौबहारें है, जहाँ तक ये साँस बाकी है)
-२
पूरी होगी हर तमन्ना, छू लूँगा आसमाँ को बढ़्कर
चाहे तो रुक ना सकेगा, दुनिया के रास्तों पे चलकर
दिल मेरा एक आस का पंछी, उड़ता है उँचे गगन पर
पहुँचेगा एक दिन कभी तो चाँद की उजली जमीं पर
दिल मेरा एक आस का पंछी