-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil meraa aaj kho gayaa hai kaheen
Title:dil meraa aaj kho gayaa hai kaheen Movie:Door Ki Awaz Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni
दिल मेरा आज खो गया है कहीं
आपके पाँव के नीचे तो नहीं
यूँ नज़र फेर के मत जाइए रुकिए तो ज़रा
आपको मेरी क़सम ठहरिए सुनिए तो ज़रा
है जहाँ आप मेरा दिल है वहीं
आपके पाँव के ...
किस तरह दिल की मैं तौहीन गंवारा कर लूँ
आपकी भोली निगाहों पे भरोसा कर लूँ
दिल चुराता नहीं है कौन कहीं
आपके पाँव के ...
दिल चुराया हो तो पहलू में छुपाए रखिए
ज़िन्दगी भर मुझे दीवाना बनाए रखिए
लेकिन एक बार दिला दीजिए यक़ीं
आपके पाँव के ...