-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil meraa dil hai akelaa
Title:dil meraa dil hai akelaa Movie:Love Ke Liye Kuch Bhi Karega Singer:Chorus, Udit Narayan Music:Vishal Lyricist:Abbas Tyrewala
दिल मेरा दिल है अकेला ढूंढे रे ढूंढे रे लैला
अंजू की आँखों में पारो की पलकों में
नेहा के नखरे में नीना के नक्शे में
गीता के गालों में बाॅबी के बालों में
शालू की शऽ हाय गलियों में
दिल मेरा ...
पूजा के पैरों की पूजा करूं
दिल बोले काम ना दूजा करूं
राधा की रौनक से रैना सजे
तो अपने आप ही बंसी बजे
ज्योति की लौ में जलूं चंचल के संग चलूं
दिल मेरा ...
ढूंढूं अनामिका के नाम को
परवाना शमा का हूँ शाम को
रूबी की पहनूं अंगूठी मैं
बातें नहीं करता हूं झूठी मैं
सपना के सपने बुनूं
सीमा में सीमित रहूं
दिल मेरा ...